menu-iconlogo
logo

Pyaar Ban Gaye (Sachet-Paramapa)

logo
avatar
Sachet-Paramparalogo
(ᴹ🚶ᴿ)₦ᥱᥱr🅐ჟ🌀🅾🆁logo
앱에서 노래 부르기
가사
Mमेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

जिसे याद रखना

मैं चाहूं वह

याद बन गए हो

प्यार बन गए हो

जिसे करता रहना

मैं चाहूं वह

बात बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो हो हो..

Fजबसे हुई है हमें

तुमसे मोहब्बत

जाना हमने क्या

होती इबादत

जिसकी तमन्ना है

तुम हो वह मन्नत

जबसे मिले तुम

जागी है किस्मत हो हो..

Mओ जबसे हुई है हमें

तुमसे मोहब्बत

जाना हमने क्या

होती इबादत

जिसकी तमन्ना है

तुम हो वह मन्नत

जबसे मिले तुम

जागी है किस्मत

जुदा जिससे एक पल

होना ना चाहो

साथ बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

Fतुम्हें देखने से

मिले दिल को राहत

दे सुकून मुझे

तेरी कुर्बत

तू मेरी ख्वाहिश

तू मेरी हसरत

काफी मुझे है

बस तेरी चाहत

Mकहीं सर्द मौसम में

ऐसे मिले तुम

आंच बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

जिसे याद रखना

मैं चाहूं वह

याद बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो

Pyaar Ban Gaye (Sachet-Paramapa) - Sachet-Parampara - 가사 & 커버