menu-iconlogo
logo

Yeh Tera Hai Jahan

logo
가사
आ आ आ आ आ आ आ आ

किस्मत से हारे सजदे में तुम्हारे

जीने की तमन्ना देना साथ हमारे

किस्मत से हारे सजदे में तुम्हारे

जीने की तमन्ना देना साथ हमारे

रे हाथ में डालके बेड़िया भेजा जहाँ में तूने

उपार बुलाना ही था तो भेजा याहा क्यूँ तूने

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

आ आ आ आ आ आ आ आ

आ सुना था यह हमने कहानी में कही

ऐसा भी होता है ना हुमको था यकीन

सुना था यह हमने कहानी में कही

कहते जो अपने है बेगाने होते वही

हो हाथ में डालके बेड़िया भेजा जहाँ में तूने

उपार बुलाना ही था तो भेजा याहा क्यूँ तूने

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे

यह तेरा है जहाँ जैसे कहेगा यहा हम वैसे ही जी लेंगे