menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक है ना

बस चल रहा है भाई

What About You?

हाँ चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक है ना

हाँ ठीक है

और तेरा?

बस चल रहा है

हो कितना मनमोहक व्यू है

इतना सन्नाटा क्यूँ है

देखो ना ढलता सूरज

धीरे धीरे धीरे धीरे

ढल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

तू भी कुछ बोल रे पुष्पा?

बस किलोमीटर गिनते गिनते

अपना टाइम निकल रहा है

ओह आगे चल के जब आये

रोड कोई ढंग का

साइड लगाना मुझे

आयी लघुशंका

हाय इतने खड्डों से होके

निकली है गाडी

नटबोल्ट हिल गया है

हर अंग का

जंगल है सारा

सुरक्षित नहीं है एरिया

ऊपर से मच्छर

मच्छर में डेंगू मलेरिया

मिलने को मिल भी सकती हैं

कोई जंगली सुंदरी

या सुंदरी के चक्कर में

कोई जंगली भेड़िया

भेड़िया आ जाये तो

हम सब को खा जाये तो

वैसे भी सुना है

आज कल भेड़िया लोगों का

कीटो डाइट चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

बाकी सब ठीक

बस चल रहा है

तेरी भी बोल ना?

मेरा भी चल रहा है

What About You?

भाई लिख के दूँ क्या?

बस किलोमीटर गिनते गिनते

अपना टाइम निकल रहा है

ओह ज़िंदगी की टांकी में लीक है

उसपे साला नेटवर्क वीक है

चोट पे रगड़ के नमक

मुझे पूछते हो सब ठीक?

घंटा ठीक घंटा ठीक

घंटा ठीक बाकी सब ठीक

Sachin Sanghvi/Jigar Saraiya/Amitabh Bhattacharya의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용