menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Itne Pyaar Se (Thoda Darr Lagta Hai)

Sanjeeta Bhattacharya/Tanmaya Bhatnagarhuatong
mickyjo1huatong
가사
기록
तुमसे हारना भी अच्छा लगता है

कुछ भी ना करना

कुछ भी करना अच्छा लगता है

तुम्हारी हँसी और नाराज़गी

तुम्हारा ही साथ, और याद

थोड़े दूर, पर दिल के पास

इतने प्यार से भी थोड़ा डर लगता है

तेरे साथ पर ये डर भी अच्छा लगता है

तुम्हारी खुशी और आँखें भरी

तुम्हारा ही साथ, और याद

यूँ ही मिलने का फिर इंतज़ार

तुमसे हारना भी अच्छा लगता है

थोड़ी देर ही सही, थोड़े खो गए थे हम

कहीं बीच में वक्त छोड़ आए हम

रोके रुकता नहीं

दिल बेपरवाह लगता है

बूझे बुझता नहीं

दिल लौ जैसे जलता रहता है

मैं हूँ खुशनसीब कि तुम हो क़रीब

तुम्हारा ही साथ, ये फ़रहत

जीने का फिर इंतज़ार

तुमसे हारना भी अच्छा लगता है

Sanjeeta Bhattacharya/Tanmaya Bhatnagar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용