menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chaha Hai Tujhko

Sanjeev Rathodhuatong
Shubham-Ghuatong
가사
기록
इश्क़ ये तेरा सब कुछ है मेरा

तेरी जुदाई सह ना पाउँगा

छोड़ के मुझको तू जो गयी तो

जी ना पाउँगा मर ही जाउँगा

चाहा है तुझको चाहूँगा हर दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

चाहा है तुझको चाहूँगा हर दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

तू मेरे ख़यालों पे इस तरह से छाई है

जब भी कोई आहट हो लगता है तू आई है

लगता है तू आई है

आती जाती साँसों को इंतेज़ार तेरा है

मुझको मुझसे भी ज़्यादा ऐतबार तेरा है

ऐतबार तेरा है

दिल तो मेरा है पर तेरी है धड़कन

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

चाहा है तुझको चाहूँगा हर दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

ख्वाबों के दरिचों में तेरा आना जाना है

मेरी चाहतें है क्या बस तेरा फसाना है

बस तेरा फसाना है

ख़ुशगवार लम्हों को बेक़रार रातों को

कैसे भूल जाउँ मैं इश्क़ वाली बातों को

इश्क़ वाली बातों को

तेरा हूँ तेरा ख़ाता हूँ ये कसम

मरके भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

तेरी याद जो आती है मेरे आँसू बहते हैं

अपना तो मिलन होगा पल पल ये कहते हैं

क्या ये ज़िंदगानी है बस तेरी कहानी है

बस तेरी कहानी है ये जो ज़िंदगानी है

चाहा है तुझको चाहूँगा हर दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

चाहा है तुझको चाहूँगा हर दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

Sanjeev Rathod의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용