
Sanwali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya
Bhajan
पहली लाईन
सावली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा
दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
दूसरी लाईन
एक तो तेरे नैन तिरछे
दूसरा काजल लगा
एक तो तेरे नैन तिरछे
दूसरा काजल लगा
तीसरा नजरे मिलाना
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
तीसरी लाईन
एक तो तेरे होठ पतले
दूसरा लाली लगी
एक तो तेरे होंठ पतले
दूसरा लाली लगी
तीसरा तेरा मुस्कराना
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
चौथी लाइन
एक तो तेरे हाथ कोमल
दूसरा मेहँदी लगी
एक तो तेरे हाथ कोमल
दूसरा मेहँदी लगी
तीसरा बनशी बजाना
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
पांचवी लाइन
एक तो तेरे पाँव नाजुक
दूसरा पायल बधी
एक तो तेरे पाँव नाजुक
दूसरा पायल बधी
तीसरा घुघरु बजाना
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
छठी लाईन
एक तो तेरे भोग छप्पन
दूसरा माखन धरा
एक तो तेरे भोग छप्पन
दूसरा माखन धरा
तीसरा खिचड़ी खाना
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
सातवी लाईन
एक तो तेरे साथ राधा
दूसरा रुक्मिणी खड़ी
एक तो तेरे साथ राधा
दूसरा रुक्मिणी खड़ी
तीसरा मीरा का आना
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा
दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा
दिल दीवाना हो गया
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया
समाप्त