menu-iconlogo
huatong
huatong
seedhe-maut-raat-ki-rani-cover-image

Raat Ki Rani

Seedhe Mauthuatong
olgriz4994huatong
가사
기록
ये हसीं रातें, दिल है जवाँ, तुम हो कहाँ?

ये हसीं रातें, दिल है जवाँ, तुम हो कहाँ?

ये सारे talk-talk, SM करे knock-knock

बंदे खाते ख़ौफ़-ख़ौफ़, energy दें off-off

हम करें boss job, CEO हैं top-notch

३६ चोदे पाले लेकिन पाले नहीं कोई loss cause (दिल है जवाँ, woo, brr)

वो उसका loss-loss

कहती, "चलता सिक्का," वो बस हो रही है toss-toss

वो उसका loss-loss

पहले दिखता नहीं था ख़ास, अब भाई पे पैसा बहुत-बहुत (दिल है जवाँ)

पैसा बहुत-बहुत, रखूँ बड़े शौक़-शौक़

गाने बनते bop-bop, हो गई बंदी shock-shock

है पैसे के लिए १०० phone और जब दिख गया money calling

दिखी मेरे पीछे भगती foreign

हाथ में जब देखे वो Rollie, Jordan

हाथ से जो करूँ, कहे, "Billy Bowden" (दिल है जवाँ)

करी cut-down तेरी बातें हैं बहुत कम

Party भाई बंदी के साथ जाए down

और जब आँखें टिकी crown पे तो बाकी shit है side पे (woo)

वो आगे देखे crowd में और चाहती जाना all in (aah)

All 'cause I'm poppin', uh

Show के बाद हूँ FL पे, not falling for it

Show के बाद हूँ साथ अगर तू बहुत important

कोई नहीं Seedhe Maut से ऊपर, है ये common knowledge (दिल है जवाँ, uh)

इनके लिए top one कौन है? तेरे भाई दो

लगूँ कहाँ से normal?

Bonnet पे है दोस्त, साला, खो रखा है होश और fun है

करे show iconic and I move like Sonic

हर एक album chronic, यहाँ पे फैल मत, लौड़े

मुझे दिखा था cypher में तो हाथ-पैर जोड़े

आता है गूदा इनमें जैसे ही ये लोग शहर-वहर छोड़े

इन्हें चाहिए नहीं कि कोई इनके पैर-वैर तोड़े, uh (दिल है जवाँ)

एक बंदी है आ रही बहुत पसंद पर पता नहीं if I have time for that shit

बच्चा था, गा रहा था Green Day पर school में, I knew I was made for that stage

और कुछ साल बाद कर रहा था रोडों पे rap, अब उन रोडों पे चलूँ तो scene

बंदे ये बोलें बहुत, जानें ये अंदर-ही-अंदर कौन best in the biz (दिल है जवाँ, best in the biz)

ये सारे talk-talk, SM करे knock-knock

बंदे खाते ख़ौफ़-ख़ौफ़, energy दें off-off (तेरी माँ की चूत)

हम करें boss job, CEO हैं top-notch

३६ चोदे पाले लेकिन पाले नहीं कोई loss cause (दिल है जवाँ, woo, brr)

वो उसका loss-loss

कहती, "चलता सिक्का," वो बस हो रही है toss-toss

वो उसका loss-loss

पहले दिखता नहीं था ख़ास, अब भाई पे पैसा बहुत-बहुत (दिल है जवाँ)

गाँड़ फाड़

मैं और मेरा पैसा शानदार

लगे किस्मत पे है चाँद चार

जो मिला मुझे rap, दी जान डाल

अब आते नहीं क्यूँ पास जैसे छुआ-छूत?

घूमें बाएँ हाथ, तेरी छू आए थूथ (तेरी)

जाके अपने गानों में ये बोल आए झूठ

Camerein में बनते ईमानदार, हाँ जी (दिल है जवाँ)

Delhi Hastinapur से कम नहीं

हम दो, Noshu और Mo साथ Blunt भी (हा-हा)

New age Pandav हैं हम पाँच सच्ची

Bheem हूँ, लिखता हूँ तो हिलती धरती (चल, ओए)

कुछ नए बालक हैं rap में भर्ती

Artist हैं whack, पहनें art की वर्दी (yeah)

हमें दे रहे hate, इन्हें fame की जल्दी

इन्हें सगा भाई दे-दूँ उससे जल्दी (दिल है जवाँ)

"उएँ-उएँ," गानों में ये रोए जाएँ, "उएँ-उएँ"

सोचें हैं ये GOAT, करें, "मैं-मैं"

हुई तेरी फ़िस, करें टैं-टैं

भाइयों का भाई, I'm a man-man

वो रह रहा है Noida में गाँड़-फटी में (ha-ha)

डालता नहीं story, है छुपा रहा location

पर बच नहीं पाएगा ये ज़िंदगी में (दिल है जवान)

Trilokpuri खरीदा था पहला चीरा

आजा, तेरे मुँह पे निशान दूँ free में (ay)

माँग रहे हैं जल लेकिन जलके राख हैं

मैं जलके भी फैलूँ क्यूँकि आग में घी है (ay)

Seedhe Maut जल और जीवन दोनों (ay)

गाने वाले नशे ले-ले Mister E से (ay)

मोटा पैसा छाप रहे हैं left और right से

20 लाख tax, सरकार को fees दें, bitch

ये सारे talk-talk, SM करे knock-knock

बंदे खाते ख़ौफ़-ख़ौफ़, energy दें off-off

हम करें boss job, CEO हैं top-notch

३६ चोदे पाले लेकिन पाले नहीं कोई loss cause (दिल है जवाँ, woo, brr)

वो उसका loss-loss

कहती, "चलता सिक्का," वो बस हो रही है toss-toss

वो उसका loss-loss

पहले दिखता नहीं था ख़ास, अब भाई पे पैसा बहुत-बहुत

दिल है जवाँ, तुम हो कहाँ?

Seedhe Maut의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용