menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
झटक कर ज़ुल्फ़ जब तुम तौलिए से बारिशें आज़ाद करती हो

अच्छा लगता है

हिला कर होंठ जब भी हौले हौले गुफ़्तगु को साज़ करती हो

अच्छा लगता है

हो खुशबू से बहलाओ ना सीधे पॉइंट पे आओ ना

आँख में आँखे डाल के कह दो ख़्वाबो में बहलाओ ना

ज़रा शार्ट में बतलाओ ना

सीधे पॉइंट पे आओ ना

सीधे पॉइंट पे आओ ना

लालललला लालललला

लालललला लालललला

अलग एहसास होता है तुम्हारे पास होने का

सरकती सरसराहट की नदी में रेशमी लम्हें भिगोने का

ज़रा सा मोड़ कर गर्दन जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो

अच्छा लगता है

ओहोहो लफ़्ज़ों से बहलाओ ना झूठी मूठी बहकाओ ना

हाथों को हाथों में लेके वो तीन शब्द टपकाओ ना

ज़रा शार्ट में बतलाओ ना

सीधे पॉइंट पे आओ ना

सीधे पॉइंट पे आओ ना

वो तेरे ध्यान की खुशबू

मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ

भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ

तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर जब भी नए आगाज़ करती हो

अच्छा लगता है

ओहोहो गली गली गली गली गली गली भटकाओ ना

घड़ी घड़ी उलझाओ ना

सेंटी हो मैं जान गई हूँ एक्शन भी दिखलाओ ना

ज़रा शार्ट में बतलाओ ना

सीधे पॉइंट पे आओ ना

सीधे पॉइंट पे आओ ना

हो सीधे हो सीधे

हो सीधे पॉइंट पे आओ ना

लालललला लालललला

लालललला लालललला

Shankar–Ehsaan–Loy/Mohit Chauhan/Shreya Ghoshal/Neuman Pinto의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용