menu-iconlogo
logo

Pyaar Ke Liye  (From "Thoda Pyaar Thoda Magic")

logo
가사
ना ना ना ना

कभी सोचा है क्या

कभी सोचा है क्या

बारिश क्यूँ आए

क्यूँ गीत बेवजह

होंठो पे आए

क्यूँ अच्छी लगे

कलओ में ल़हेरें

क्यूँ भटके कदम

एक पल ना ठहरे

यह सब इशारे हैं

संग जो हमारे है

दिल ने सवारे है

प्यार के लिए

ओह ओ हो हो ओ हो हो हो ओह ओ हो हो ओ हो हो हो

ओह ओ हो हो ओ हो हो हो ओह ओ हो हो ओ हो हो हो

दिल की शाखो पे

डलते है क्यूँ झूले

खुश्बू क्यूँ किसी की

साँसों को ना भूले

होंठ थरथराते क्यूँ

पर ना बताते क्यूँ

उनकी ना नुकुर भी है

प्यार के लिए

कभी सोचा है क्या

कभी सोचा है क्या

बारिश क्यूँ आए

क्यूँ गीत बेवजह

होंठो पे आए

यह सब इशारे हैं

संग जो हमारे है

दिल ने सवारे है

प्यार के लिए

ओह ओ हो हो ओ हो हो हो ओह ओ हो हो ओ हो हो हो

ओह ओ हो हो ओ हो हो हो ओह ओ हो हो ओ हो हो हो

न ना न ना ना ना

न ना न ना ना ना (हे)

न ना न ना ना ना (ओ)

न ना न ना ना ना (ओ)

ऐसा क्यूँ लगे है

जैसे कुछ अधूरा

वो चाँद है मुकम्मल

क्यूँ ना लगता पूरा

आखों की सीपी मैं

ख्वाबों के मोती है

मोती तरसते है

प्यार के लिए

कभी सोचा है क्या

कभी सोचा है क्या

बारिश क्यूँ आए

क्यूँ गीत बेवजह

होंठो पे आए

यह सब इशारे हैं

संग जो हमारे है

दिल ने सवारे है

प्यार के लिए

ओह ओ हो हो ओ हो हो हो ओह ओ हो हो ओ हो हो हो

ओह ओ हो हो ओ हो हो हो ओह ओ हो हो ओ हो हो हो

न ना न ना ना ना

Pyaar Ke Liye  (From "Thoda Pyaar Thoda Magic") - Shankar–Ehsaan–Loy/Shankar Mahadevan/prasoon joshi - 가사 & 커버