menu-iconlogo
logo

Ishq Ishq

logo
가사
इश्क़ इश्क़ करता हूँ

मैं रात को

नींद में भी ढूंढूं मैं

तेरे हाथ को

जाने तू यारा मेरे

जज़्बात को

चीर के दिल तू

देख ले मेरा

चीर के दिल तू

देख ले मेरा

आज़मा आज़मा

आज़माले इश्का मेरा

इश्क़ इश्क़ करता हूँ

मैं रात को

नींद में भी ढूंढूं मैं

तेरे हाथ को

जाने तू यारा मेरे

जज़्बात को

चोरो चोरी चूमती है

तुझको नज़र

लोगो को भी हो रही है

शायद खबर के

तूने चैन छीना मेरा

तेरी धड़कने सीना मेरा

आज़माले इश्का मेरा

जान भी लुटा लूंगा

मैं शौक से

दो घड़ी जो बाँहों में

तू जो आ बसे

जलता हूँ गैरों से

जब तू हँसे

चीर के दिल तू

देख ले मेरा

चीर के दिल तू

देख ले मेरा

आज़मा आज़मा

आज़माले इश्का मेरा

इश्क़ इश्क़ करता हूँ

मैं रात को

नींद में भी ढूंढूं मैं

तेरे हाथ को

जाने तू यारा मेरे

जज़्बात को

Ishq Ishq - Shloke Lal/Sunny M.R. - 가사 & 커버