menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
हो तोरा साजन

आयो तोरे देश

बदली बदरा बदला सावन

सोयी सोयी पलकों पे चल के

मेरी सपनों की खिड़की पे आ गया

आते जाते फिर मेरे दिल के

इन हाथों में वो ख़त पकड़ा गया

प्यार का लफ़्ज़ों में रंग है प्यार का

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली बार वे

बहारा बहारा

की चैन तो हुआ फरार वे

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली पहली बार वे

वो कभी दिखे ज़मीन पे

कभी वो चाँद पे

ये नज़र कहे उसे यहाँ

मैं रख लूं बाँध के एक सांस में

धडकनों के पास में

हाँ पास में घर बनाये

हाय भूले ये जहाँ

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली बार वे

बहारा बहारा

की चैन तो हुआ फरार वे

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली पहली बार वे

प्रीत में तोरी ओरे सांवरिया

पायल जैसे छनके बिजुरिया

छम छम नाचे तन पे बदरिया

ओ ओ ओ ओ आ

जो ये बदलियाँ वो छेड़ दे

तो छलके बारिशें

वो दे आहटें करीब से

तो बोले ख्वाहिशें के आज कल

ज़िन्दगी हर एक पल

हर एक पल से चाहे

हाय जिसका दिल हुआ

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली बार वे

बहारा बहारा

की चैन तो हुआ फरार वे

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली पहली बार वे

सोयी सोयी पलकों पे चल के

मेरी सपनों की खिड़की पे आ गया

आते जाते फिर मेरे दिल के

इन हाथों में वो ख़त पकड़ा गया

प्यार का लफ़्ज़ों में रंग है प्यार का

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली बार वे

बहारा बहारा

की चैन तो हुआ फरार वे

बहारा बहारा

हुआ दिल पहली पहली बार वे

Shreya Ghoshal/Sona Mohapatra/Vishal–Shekhar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용