menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Mera Chand Main Teri Chandni

Shyam/Geeta Dutthuatong
pitopoyahuatong
가사
기록
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

मैं तेरा राग, तू मेरी रागिनी

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी

हो

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

साथ ही जीना साथ ही मरना,

उल्फ़त की है रीत.. हाँ

उल्फ़त की है रीत

साथ ही जीना साथ ही मरना

उल्फ़त की है रीत.. हाँ

उल्फ़त की है रीत

प्यार की मुरली हरदम गाए

तेरी लगन के गीत

प्यार की मुरली.. हरदम गाए..

तेरी लगन के गीत

मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

हो

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

भूल ना जाना रुत ये सुहानी

ये दिन और ये रात.. हाँ

ये दिन और ये रात

भूल ना जाना.. रुत ये सुहानी

ये दिन और ये रात.. हाँ

ये दिन और ये रात

जब तक चमके चाँद सितारे

देखो छुटे ना साथ

जब तक चमके चाँद सितारे

देखो छुटे ना साथ

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी

मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी

हो

नहीं दिल का लगाना

कोई दिल्लगी.. कोई दिल्लगी

Shyam/Geeta Dutt의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용

Tu Mera Chand Main Teri Chandni - Shyam/Geeta Dutt - 가사 & 커버