menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aaj kal tere mere pyar ki charche , Sujit

Sujithuatong
aug262000huatong
가사
기록
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर (अच्छा?)

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई (तो क्या?)

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया

प्यार की राह में अपना नाम कर लिया

हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया

प्यार की राह में अपना नाम कर लिया

प्यार की राह में अपना नाम कर लिया

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर (अच्छा!)

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई (तो क्या?)

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

दो बदन एक दिल एक जान हो गए

मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए

दो बदन एक दिल एक जान हो गए

मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए

मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर (अच्छा?)

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई (तो क्या?)

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

क्यों भला हम डरें, दिल के मालिक हैं हम

हर जनम में तुझे अपना माना सनम

क्यों भला हम डरें, दिल के मालिक हैं हम

हर जनम में तुझे अपना माना सनम

हर जनम में तुझे अपना माना सनम

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर (अच्छा!)

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई (तो क्या?)

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

Sujit의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용