menu-iconlogo
huatong
huatong
talat-mahmoodasha-bhosle-do-dil-dhadak-rahe-hain-cover-image

Do Dil Dhadak Rahe Hain

Talat Mahmood/Asha Bhoslehuatong
ruralgirl1huatong
가사
기록
F: आ आ आ आ, hm hm hm

Both: आ आ आ आ आ

F: दो दिल धड़क रहे है

और आवाज़ एक है

दो दिल धड़क रहे है

और आवाज़ एक है

M: नग़मे जुदा जुदा है

मगर साज़ एक है

Both: दो दिल धड़क रहे है

और आवाज़ एक है

M: रंगीन हर अदा है

बेचैन हर नज़र है

रंगीन हर अदा है

बेचैन हर नज़र है

F: इक दर्द सा इधर है

इक दर्द सा उधर है

M: दोनों की बेक़रारी का

अंदाज़ एक है

दोनों की बेक़रारी का

अंदाज़ एक है

Both: नग़मे जुदा जुदा है

मगर साज़ एक है

दो दिल धड़क रहे है

और आवाज़ एक है

F: तड़पाइए न हमको

शर्माइये न हमसे

तड़पाइए न हमको

शर्माइये न हमसे

M: दोनों की ज़िन्दगी है

एक दूसरे के दम से

F: हम दो कहानियाँ है

मगर राज़ एक है

हम दो कहानियाँ है

मगर राज़ एक है

Both: नगमे जुदा जुदा है

मगर साज़ एक है

दो दिल धड़क रहे है

और आवाज़ एक है

आ आ आ आ आ

Hm hm hm hm

Talat Mahmood/Asha Bhosle의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용