(HD)Milte Hi Ankhen Dil Hua Diwana
Singers : Shamshad Begum, Talat Mahmood
Music : Naushad Ali
Lyrics : Shakeel Badayuni
Film : Babul
( M )मिलते ही आँखें
दिल हुआ दीवाना किसीका
( F )मिलते ही आँखें
दिल हुआ दीवाना किसीका
( M )अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
( F )अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
( M )पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो
हाय ना पूछो
( F )पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो
हाय ना पूछो
( M )दम भर में कोई हो गया, परवाना किसीका
( F )दम भर में कोई हो गया, परवाना किसीका
(BOTH)अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
Give A Like Follow Us
( M )हंसते ही ना आ जायें
कहीं, आँखों में आँसू
आँखों में आँसू
( F )हंस्ते ही ना आ जायें
कहीं, आँखों में आँसू
आँखों में आँसू
( M )भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका
( F )भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका
(BOTH)अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
THANKS