menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phir Na Milen Kabhi Reprise (From "T-Series Acoustics")

Tulsi Kumar/Bharat Goel/Ankit Tiwarihuatong
nattiegee2000huatong
가사
기록
अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगी

तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगी

अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगी

तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगी

चलते-चलते करती सलाम आख़िरी

रब से अब तो माँगूँ बस दुआ यही

हम फिर ना मिलें कभी

हम फिर ना मिलें कभी

हम फिर ना मिलें कभी

फिर ना मिलें कभी

अहसास ना हुआ कि जुदा होने लगे

देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे

क्यूँ बेवजह मैंने इस इश्क़ को चुना?

पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ

तेरी गली में मुझ को जाना नहीं

तू याद मुझ को अब क्यूँ ना रहा?

हम फिर ना मिलें कभी

हम फिर ना मिलें कभी

हम फिर ना मिलें कभी

फिर ना मिलें कभी

फिर ना मिलें, whoa

फिर ना मिलें कभी, whoa

Tulsi Kumar/Bharat Goel/Ankit Tiwari의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용