menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Romantic Medley

Various Artistshuatong
pam_powell92116huatong
가사
기록
ऐ हे.. ऐ हे..

आ हा.. हु हु..

हु हु.. आ हा..

हा.. हा... हा...

हु हु.. हु हु..

कोरा कागज़ था ये मन मेरा.. मेरा.. मेरा..

लिख लिया नाम इसपे तेरा.. तेरा.. तेरा..

कोरा कागज़ था ये मन मेरा

लिख लिया नाम इसपे तेरा

सुना आँगन था जीवन मेरा

बस गया प्यार इसमें तेरा

एहसान तेरा होगा मुझपर,

दिल चाहता है वो कहने दो

मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है मुझे

पलकों की छाँओ में रहने दो

एहसान तेरा होगा मुझपर,

दिल चाहता है वो कहने दो

मुझे तुमसे मोहब़्बत हो गई है मुझे

पलकों की छाँव में रहने दो

एहसान तेरा होगा मुझपर

मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं

हम कहाँ हैं, दिल किधर है, कुछ खबर नहीं

मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं

हम कहाँ हैं, दिल किधर है, कुछ खबर नहीं

किधर है, कुछ खबर नहीं

किधर है, कुछ खबर नहीं

दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा

तू हमसे आँख ना चुरा,

तुझे कसम है आ भी जा

दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा

तुम्हारी हो चुकी हूँ मैं,

तुम्हारे पास हूँ सदा

ये शोखियाँ ये बाँकपन

जो तुझ में है कहीं नहीं

ये शोखियाँ ये बाँकपन

जो तुझ में है कहीं नहीं

दिलों को जीतने का फ़न

जो तुझ में है कहीं नहीं

मैं तेरी

मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहाँ

मैं तेरी

मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहाँ

ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं

तुझे मालूम नहीं

तू अभी तक है हंसीं और मैं जवाँ

तुझपे क़ुरबान मेरी जान मेरी जान

नैनों में थी प्यार की रौशनी

तेरी आँखों में ये दुनियादारी न थी

तेरी आँखों में ये दुनियादारी न थी

तू और था, तेरा दिल और था

तेरे मन में ये मीठी कटारी न थी

तेरे मन में ये मीठी कटारी न थी

मैं जो दुख पाऊँ तो क्या,

आज पछताऊँ तो क्या

मैं जो दुख पाऊँ तो क्या,

आज पछताऊँ तो क्या

मैंने दिल तुझको दिया,

मैंने दिल तुझको दिया

ओ रमैय्या वस्तावैया, रमैय्या वस्तावैया

गाता रहे मेरा दिल

तू ही मेरी मंज़िल

गाता रहे मेरा दिल

तू ही मेरी मंज़िल हाय

कहीं बीतें ना ये रातें

कहीं बीतें ना ये दिन

कहीं बीतें ना ये रातें

कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल

तू ही मेरी मंज़िल हाय

कहीं बीतें ना ये रातें

कहीं बीतें ना ये दिन

कहीं बीतें ना ये रातें

कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल

प्यार करने वाले,

अरे प्यार ही करेंगे

जलने वाले चाहे

जल जल मरेंगे

प्यार करने वाले,

अरे प्यार ही करेंगे

जलने वाले चाहे

जल जल मरेंगे

मिलके जो धड़के हैं दो दिल

हरदम ये कहेंगे, कहीं बीतें ना...

हो कहीं बीतें ना ये रातें

कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल

तू ही मेरी मंज़िल

Various Artists의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용