ओह ख़ुदाया होश मेरा
कैसे तू आए उड़ाए
ओह ख़ुदाया ज़िक्र तेरा
होंठों पे क्यूँ आए
ओह ख़ुदाया पल मेरा
मुझको तू बतलाए
ओह ख़ुदाया तेज़ हवा
तेरा नाम ले जाए, ओह सजना
ओ सजना वे.. ओ सजना वे
ओ सजना वे.. ओ सजना वे
ओ सजना वे.. सजना वे
सजना वे सजना वे
ओह
जे
है क्या पता
पता क्या दिल बुने
सुनाए जो तेरी कहानियाँ
आँखें कभी च्छूपाटी है
कभी दिखती हैं तेरी निशानियाँ
कोई बात ऐसी है नही
जिसमे बात तेरी हो नही
तेरे ख्वाब लेके जागे हैं हर सुबह
ओह ख़ुदाया मॅन ये मेरा
ऐसे क्यूँ मुस्काअए
ओह ख़ुदाया अक्स तेरा
मुझको है छ्छू जाए, ओह सजना
ओ सजना वे.. ओ सजना वे
ओ सजना वे.. ओ सजना वे