menu-iconlogo
huatong
huatong
ajayshreya-ghoshal-saathiyaa-cover-image

Saathiyaa

Ajay/Shreya Ghoshalhuatong
astorinogzzhuatong
Lirik
Rakaman
साथिया, साथिया

पगले से दिल ने ये क्या किया?

चुन लिया, चुन लिया

तुझको दीवाने ने चुन लिया

दिल तो उड़ा-उड़ा रे

आसमाँ में बादलों के संग

ये तो मचल-मचल के गा रहा है

सुन नई सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

अच्छी लगी दिल को मेरे हर तेरी बात रे

साया तेरा बन के चलूँ, इतना है ख़्वाब रे

काँधे पे सर रख के तेरे कट जाए रात रे

बीते ये दिन थामे तेरा हाथों में हाथ रे

ये क्या हुआ मुझे?

मेरा ये दिल फिसल-फिसल गया

ये क्या हुआ मुझे?

मेरा जहाँ बदल-बदल गया

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

नींदें नहीं, चैना नहीं, बदलूँ मैं करवटें

तारे गिनूँ या मैं गिनूँ चादर की सिलवटें?

यादों में तू, ख़्वाबों में तू, तेरी ही चाहतें

जाऊँ जिधर, ढूँढा करूँ तेरी ही आहटें

ये जो है दिल मेरा

ये दिल सुनो ना, कह रहा यही

वो भी क्या ज़िंदगी

हाँ, ज़िंदगी कि जिस में तू नहीं?

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

साथिया, साथिया

पगले से दिल ने ये क्या किया?

चुन लिया, चुन लिया

तुझको दीवाने ने चुन लिया

दिल तो उड़ा-उड़ा रे

आसमाँ में बादलों के संग

ये तो मचल-मचल के गा रहा है

सुन नई सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा

बदमाश दिल यूँ तुझ से जुड़ा

बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

Lebih Daripada Ajay/Shreya Ghoshal

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka