तू जाने कैसे मेरे दिल में बैठा है
मैं उसमें डूबी ऐसी डूबी पता चला ना है
क्यूँ ना माने मेरा मॅन हरर वजह
जाने दो
क्यूँ ये खुद ही ख़ालीपन में करे यूँ
शोर
गुम्म होते सारे काले बादलों से ही
यह सुना है
तू कहाँ है
ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो
यूँ किया है
तू कहाँ है
मेरी नज़र से देखो ज़रा
तू ही तू दिखाई दे रहा है
दिल दस्तक दे अब कह रहा
ख्वाबों ने दी है रज़ा
गुम्म होते सारे काले बादलों से ही
यह सुना है
तू कहाँ है
ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो
यूँ किया है
तू कहाँ है
क्यूँ ना माने मेरा मॅन हरर वजह
जाने दो
क्यूँ ये खुद ही ख़ालीपन में करे यूँ
शोर
गुम्म होते सारे काले बादलों से ही
यह सुना है
तू कहाँ है
गुम्म होते सारे काले बादलों से ही
यह सुना है
तू कहाँ है
ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो
यूँ किया है
तू कहाँ है
तू कहाँ है,तू कहाँ है