menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
हाँ हाँ आ आ

हाये करती है जो तू आँख से इशारे

आँखों आँखों में जो प्यार से पुकारे

मुझे कहने दे साथ तेरे रहने दे (ओ ओ)

चल बैठे चल दरिया किनारे

आ दिखाऊँ तुझे प्यार के नजरे

मुझे कहने दे साथ तेरे रहने दे (ओ ओ)

सुन माहिया मैं ताँ दिल हारिया

सुन हानिया मुझे थाम ले ज़रा

तू बन जा मेरा सांवरे

लूट जाने दे मुझे

बन जोगी तेरे प्यार में

मिट जाने दे मुझे

तू बन जा मेरा सांवरे

लूट जाने दे मुझे

बन जोगी तेरे प्यार में

मिट जाने दे मुझे (ओ ओ)

तारे सारे

तेरी आँखों में चमकें इस क़दर

चंदा तरसे

तरसे तेरी चंदनी को रात भर

मैं भी तड़पूँ जो तेरा ना रहूँ

जग छड़ जाऊंगा

जुड़ा जो तुझसे पता है रब्ब को

मैं तो तेरा बन जाऊंगा

सुन हीरिये तू भी दिल हार जा

सुन हानिया मुझे थाम ले ज़रा

तू बन जा मेरा सांवरे

लूट जाने दे मुझे

बन जोगी तेरे प्यार में

मिट जाने दे मुझे

तू बन जा मेरा सांवरे

लूट जाने दे मुझे

बन जोगी तेरे प्यार में

मिट जाने दे मुझे (ओ ओ)

मैं बन गया बन गया जोगिया

तेरा बन गया बन गया जोगिया

तू बन मेरा सांवरे

मैं बन गया तेरा जोगिया

जोगिया वे जोगिया वे जोगिया

तेरा बन गया बन गया जोगिया

तू बन मेरा सांवरे

मैं बन गया तेरा जोगिया

तू बन मेरा

तू बन मेरा सांवरे

Lebih Daripada Akhil Sachdeva/Kartik Dev

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka