यूहन ना चुपाओ दिल की बातों को
ऐसे चुराओ नहीं आँखों को
जानम
हुमको तो तुम से प्यार है
खोए लम्हे कभी ना आएँगे
रोते रहोगे चले जाएँगे
जानम
हुमको तो तुम से प्यार है
तन्हाई हम और तुम
अनदेखे रास्तों में गुम
बस इक तुम्ही पास हो
साँसों से भी क़रीब हो
तन्हाई हम और तुम
अनदेखे रास्तों में गुम
बस इक तुम्ही पास हो
साँसों से भी क़रीब हो
तेरे बिना ज़िंदगी
जैसे सावन में तेज़ धूप हो
बहारों में फ़िज़ा का रूप हो
जानम
हुमको तो तुम से प्यार है
फिर और कोई ना हो
दिल में लगी उमंग हो
कोई ना हो दरमियाँ
मेरा तुम्ही वुजूद हो
फिर और कोई ना हो
दिल में लगी उमंग हो
कोई ना हो दरमियाँ
मेरा तुम्ही वुजूद हो
दूउर ना जाना कभी
मेरी आँखों का तुम्ही नूवर हो
जीने का बस तुम्ही सुरूर हो
जानम
हुमको तो तुम से प्यार है
यूहन ना चुपाओ दिल की बातों को
ऐसे चुराओ नहीं आँखों को
जानम
हुमको तो तुम से प्यार है