menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
दिल ने आवाज़ दी और तुम आ गए

आ गए तुम, मुझे और क्या चाहिए

मैंने अपना सनम तुझे मान लिया है

मैंने अपना सनम तुझे मान लिया है

अपना मान लिया है, दिल में ठान लिया है

लेके बारात...

लेके बारात घर तेरे आऊँगा

तुझे अपनी दुल्हनिया बनाऊँगा

लेके बारात घर तेरे आऊँगा

तुझे अपनी दुल्हनिया बनाऊँगा

मैं हूँ ज़मीं, तुम आसमाँ, ज़र्रा हूँ मैं, तुम सितारा

मैं हूँ ज़मीं, तुम आसमाँ, ज़र्रा हूँ मैं, तुम सितारा

मैं आपके क़ाबिल नहीं, कैसे मिलन हो हमारा?

अरे, ज़र्रा हूँ मैं, तुम सितारा, यहाँ कैसे मिलन हो हमारा?

मेरे दिल ने तुझे पहचान लिया है

मेरे दिल ने तुझे पहचान लिया है

अपना मान लिया है, दिल में ठान लिया है

लेके बारात...

लेके बारात घर तेरे आऊँगा

तुझे अपनी दुल्हनिया बनाऊँगा

लेके बारात घर तेरे आऊँगा

तुझे अपनी दुल्हनिया बनाऊँगा

परियों के जैसा रूप सलोना, रेशम के जैसे बाल

परियों के जैसा रूप सलोना, रेशम के जैसे बाल

फूलों के जैसा चेहरा गुलाबी, लहरों के जैसी चाल

तेरे रेशम के जैसे बाल, तेरी लहरों के जैसी चाल

कहीं होगी ना तेरी मिसाल

मैं हूँ तुझको पसंद, मैंने जान लिया है

मैं हूँ तुझको पसंद, मैंने जान लिया है

अपना मान लिया है, दिल में ठान लिया है

लेके बारात...

लेके बारात घर तेरे आऊँगा

तुझे अपनी दुल्हनिया बनाऊँगा

लेके बारात घर तेरे आऊँगा

तुझे अपनी दुल्हनिया बनाऊँगा

Lebih Daripada Anand/milind/Suresh Wadkar/Anuradha Paudwal

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka