menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
उसूलों पर जहाँ आँच आए, टकराना ज़रूरी है

बंदा ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है

बंदा हो तो ज़िंदा हो

ਦਿਲ ਨੱਚਦਾ ਰੇ, ਦਿਲ ਨੱਚਦਾ

खुल के थिरकने से बचना

देख

हिम्मत से नाचो थिरक-थिरक, यारों

धरती हिला दो थिरक-थिरक रे

माटी का बादल उफ़क-उफ़क जाए

अँबर झुका दो थिरक-थिरक रे

लड़क-भड़क बंदा हो, खलक-तलक बंदा हो

ज़िकर-फ़िकर, ज़िंदा हो, बंदा हो, ज़िंदा हो

ताबड़-तोड़क बंदा हो, फ़लक-तलक बंदा हो

सबर-शुकर, ज़िंदा हो, बंदा हो, ज़िंदा हो

तड़पन रंगारे, धड़कन अँगारे

तन-मन गंगा रे, ज़िंदा बंदा हो

अरे, तन-मन गंगा रे, ज़िंदा बंदा हो

झट-पट झूमर-घूमर झाँझर बाजे रे

पैरों तले धुआँ जले

जो ना सजे, जो ना नाचे

अब ना रुकना, चलने दे

झट-पट झूमर-घूमर झाँझर बाजे रे

कोई हमारे जैसा कहाँ

हम ना जहाँ से, हमसे जहाँ

जी में, जशन में आहट चले

अपने हुनर में चाहत चले

थिरक-थिरक थकना क्यूँ, तुनक-तुनक तकना क्यूँ

झिझक-झिझक झकना क्यूँ, बंदा हो, ज़िंदा हो

लड़क-भड़क बंदा हो, फ़लक-तलक बंदा हो

ज़िकर-फ़िकर, ज़िंदा हो, बंदा हो, ज़िंदा हो

जीना जाने जो, दिल की माने जो

कर दे ठाने जो, ज़िंदा बंदा हो

अरे, कर दे ठाने जो, ज़िंदा बंदा हो

झट-पट झूमर-घूमर झाँझर बाजे रे

पैरों तले धुआँ जले

जो ना सजे, जो ना नाचे

अब ना रुकना, चलने दे

झट-पट झूमर-घूमर झाँझर बाजे रे

Lebih Daripada Anirudh Ravichander/Irshad kamil

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka