menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
एक तुम्हारी आँखों में

जीने का ख्वाब सजाया है

एक तुम्हारे हाथों में

रब्ब से हाथ लिखाया है

तुम बिन जी ना पाएँगे हम

ऐसी हालत है

एक तुमपे ही मरते रहना

दिल की आदत है

प्यार तुम्ही से करते रहना

दिल की आदत है

एक तुमपे ही मरते रहना

दिल की आदत है

जीने का तरीका तुमसे सीखा

तुमसे जाना है

इश्क़ सफ़र में रहबर अपना

तुमको माना है

जीने का तरीका तुमसे सीखा

तुमसे जाना है

इश्क़ सफ़र में रहबर अपना

तुमको माना है

एक जनम क्या अगले जनम भी

तुमको पाना है

दुनिया से क्या मतलब मुझको

तेरी चाहत है

एक तुमपे ही मरते रहना

दिल की आदत है

प्यार तुम्ही से करते रहना

दिल की आदत है

एक तुमपे ही मरते रहना

दिल की आदत है

एक तुमपे ही मरते रहना

दिल की आदत है

Lebih Daripada Anjjan Bhattacharya/Kumaar/Stebin Ben

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka