menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
ओ, सजनी रे

कैसे कटें दिन-रात?

कैसे हो तुझ से बात?

तेरी याद सतावे रे

ओ, सजनी रे

कैसे कटें दिन-रात?

कैसे मिले तेरा साथ?

तेरी याद, तेरी याद सतावे रे

कैसे घनेरे बदरा घिरें

तेरी कमी की बारिश लिए?

सैलाब जो मेरे सीने में है

कोई बताए, ये कैसे थमे

तेरे बिना अब कैसे जिएँ?

ओ, सजनी रे

कैसे कटें दिन-रात?

कैसे हो तुझ से बात?

तेरी याद सतावे रे

ओ, सजनी रे

कैसे कटें दिन-रात?

कैसे हो तुझ से बात?

तेरी याद, तेरी याद सतावे रे

ओ, सजनी रे

Lebih Daripada Arijit Singh/Ram Sampath/Prashant Pandey

Lihat semualogo