menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hind Desh Ke Nivasi

Ashutoshhuatong
"GaneshDhote"huatong
Lirik
Rakaman
को-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली

बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली

प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं

प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं

को-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी

कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी

गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है

गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है

को-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र कृष्णा कावेरी

गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र कृष्णा कावेरी

जाके मिल गयी सागर में हुई सब एक हैं

जाके मिल गयी सागर में हुई सब एक हैं

को-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

धर्म है अनेक जिनका सार वही है

धर्म है अनेक जिनका सार वही है

पंथ है निराले सबकी मंजिल तो एक है

पंथ है निराले सबकी मंजिल तो एक है

को-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

को-रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं

Lebih Daripada Ashutosh

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka