menu-iconlogo
logo

Boht Tej

logo
Lirik
तेरे भाई का नाम क्या है?

नाम ४७ है

तेरे भाई का नाम क्या है?

It's your boy, Badshah

लौंडे सूँघ के बता देते हैं बोतल रखी जहाँ भी हो

Road नहीं बची, जो तेरे भाई ने नहीं नापी हो

Size अपना large है, t-shirt medium (Whoo!)

क्योंकि triceps पसंद हैं तेरी भाभी को (भाभी को)

अलावा प्यार के नहीं भी कोई पाप किए

कर दिए जुगाड़, कैसे भी पैसे छाप दिए (छाप दिए)

जो भी है आज मेरे पास मेरे नाम पे है

सड़क को छोड़ के क्योंकि वो मेरे बाप की है (बाप की)

दुनिया भर का स्वाद लेना काम अपना रोज़ का (Whoo!)

Card में हैं पैसे, लेकिन Netflix चाहिए दोस्त का (Whoo!)

अंडी, मंडी, शंडी करके कर देते है घोषणा (Whoo!)

जो एक पैर पे नाचा नहीं तो उसकी माँ का दोष ना (दोष ना)

भाइयों की लड़ाई होगी आ जाएँगे बीच में

मट्ठी लेके ठेले से हम पेलें चाय खींच के

सस्ते अपने शौक़, क्योंकि ज़िन्दगी है lease पे

लड़के अपने तेज़, फिर भी गाड़ी रखें २० पे

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

Yeah, कोई gangster नहीं, लेकिन सीधा भी नहीं

लौंडा रहता नशे में, लेकिन पीता भी नहीं

बोलूँ सच, हाथ के नीचे गीता भी नहीं

फ़ाड़ूँ ऐसी, साला दर्ज़ी कोई सीता भी नहीं

बोलचाल ऐसी ही है, चिड़ ना तू जाइयो

लौंडे सारे बदतमीज़, भिड़ ना तू जाइयो

खाली कर देंगे जो भी भरा बैठा है

सब खड़ा तेरे भाई का, बस गला बैठा है

Rap game पे पकड़ दस साल रखी है

पूरी industry चक्करों में डाल रखी है

Bollywood में भसड़ तेरे भाई ने मचाई

४७ ने भी दिल्ली सँभाल रखी है (Whoo!)

जीतता है कोई, कोई खेले है बहुत

Internet वाले पेलें हैं बहुत

ये तो ग़लती से rapper बन गया, नहीं तो

तेरे भाई ने भी एक time पे लौंडे पेलें हैं बहुत

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

तेरा भाई, बेटे, बहुत तेज, बहुत तेज

Boht Tej oleh Badshah/FOTTY SEVEN - Lirik dan Liputan