menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sarcastic Saiyaan

Bharat Goel/Archana Jain/PARRY Ghuatong
psylvain82huatong
Lirik
Rakaman
भीतर भीतर प्यार करे पर

दिखलाते नहीं हैं

मेरे इश्क की सीधी भाषा

पढ़ पाते नहीं हैं

तीखे तीखे ताने वो मुझपे

हर बार चलाये

चाँद से मुखड़े की तारीफे

कर पाते नहीं हैं

कहाँ गए romance के जिसमें

जुल्फे सुलझाते थे

झट से पकड़ कलाई मेरी

छू लेते थे बैयाँ

Sarcastic सैयां

सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

गीत मधुर अब गाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

गीत मधुर अब गाते नहीं हैं

Beauty सुन मेरी बात

बाय God की कसम बस तू ही मेरा heart

बाय God की कसम तू ही end तू ही start

चाहे दिन हो या रात प्यार करके दिखाऊं

कम करता मैं बात

कितने है जादा तेरे नखरे

जितने हैं जादा उतने ही ज्यादा वखरे

सच में बंदी तू baby too much रे

पर ना जाना चाहता तुझसे मैं बच के

कही ना जाऊंगा मैं अब तेरे पास ही

तू ही मेरा पहला और तू ही मेरा last नि

तू ही मेरा पहरा तू ही मेरी heartbeat

बंदा हूँ fantastic ना कह sarcastic

Sarcasticसैयां

मोह से बोलत नाही

अकेले अकेले

London घूम आये सैयां

हमें तो मोहल्ले में भी

घुमाते नहीं हैं

किस दिन भूले से जो

Picture ले जाए सैयां

Romantic भी हो जाए पर

जताते नहीं हैं

मेरी चाल के ठुमके पर वो

वाह वाह

ओफ्फो

मेरी चाल के ठुमके पर वो

वाह वाह वाह करते थे

अब किक्के भी मेरी उनको

लागे छैयां छैयां

Sarcastic सैयां

सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

गीत मधुर अब गाते नहीं हैं

भीतर भीतर प्यार करे पर

दिखलाते नहीं हैं

मेरे इश्क की सीधी भाषा

पढ़ पाते नहीं हैं

कहाँ गए romance के

जिसमें जुल्फे सुलझाते थे

झट से पकड़ कलाई मेरी

छू लेते थे बैयाँ

Sarcastic सैयां सीधे मुंह

बतियाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

गीत मधुर अब गाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं

Sarcastic सैयां

गीत मधुर अब गाते नहीं हैं

Lebih Daripada Bharat Goel/Archana Jain/PARRY G

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka