menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
महबूब मेरे, महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है

महबूब मेरे, महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है

महबूब मेरे

तू हो तो बढ़ जाती है क़ीमत मौसम की

तू हो तो बढ़ जाती है क़ीमत मौसम की

ये जो तेरी आँखें है शोला शबनम की

यहीं मरना भी है मुझको मुझे जीना भी यहीं है

महबूब मेरे महबूब मेरे

महबूब मेरे महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है महबूब मेरे

अरमाँ किसको जन्नत की रंगी गलियों का

अरमाँ किसको जन्नत की रंगी गलियों का

मुझको तेरा दामन है बिस्तर कलियों का

जहाँ पर है तेरी बाहैं मेरी जन्नत भी वहीं है

महबूब मेरे महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है महबूब मेरे

रख दे मुझको तू अपना दीवाना कर के

रख दे मुझको तू अपना दीवाना कर के

नज़दीक़ आ जा फिर देखूँ तुझको जी भर के

मेरे जैसे होंगे लाखों कोई भी तुझसे नहीं है

महबूब मेरे हो महबूब मेरे

महबूब मेरे, महबूब मेरे (महबूब मेरे, महबूब मेरे)

तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है (तू है तो दुनियाँ कितनी हसीं है)

जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है (जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है)

महबूब मेरे (महबूब मेरे)

Lebih Daripada Hero And king Of Jhankar Studio/Lata Mangeshkar/Mukesh

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka