menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
हम तो डूबे है उनकी तस्वीरों में

मिले सकूं नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था

उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

हम तो डूबे है उनकी तस्वीरों में

मिले सुकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था

उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

हां मैंने करी ये खता लिया मेरा साइड

ग़लती छुपा के सारे ब्लैक को किया वाइट

मेरे बिना शी’स डाईंग फैलाऊ मैं अफवाहें

काफी सारा कहना पर पता नहीं तू कहाँ हैं

जैसे मिस मैं करूँ बेबी यू मिस मी क्या

मेरे बर्थडे में बेटा तूने विश नहीं किया

दिनों स्ट्रांग हैं बता ये तुझे किसने कहाँ

खैर अब तो झेलना पड़ेगा पैन ये हिस्से का

क्या पुराने अपने चैट्स को तू करती होगी रीड

क्या तू टाइप करके मेसेजस करती होगी डिलीट

क्या तू भी पूछना चाहती हैं की कैसा हैं तू डी

क्या तू भी ट्राय कर रही हैं अरे यू ट्राइंग टू रीच

तेरे ख्याल में नहीं हूँ पर तू ख्याल रखना

डी साथ में नहीं थोड़ा मलाल रखना

जो भी था मेरे पास वो हुआ एग्जॉस्ट

वापिस प्यार करने की करूँ मजाल अब ना

हम तो डूबे है उनकी तस्वीरों में

मिले सुकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

ख्याल तेरा दिल से मिटाया नहीं अभी

तू गयी फिर दिल ये लगाया नहीं कभी

बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी

प्यार किया बस तुझे गिनवाया नहीं कभी

बस गिनी बरसातें और तेरे दिये ग़म

दिल माने नहीं बात के अब साथ नहीं हम

भोले बाबा थोड़ा करो इन कष्टों को कम

मेरे साथ काली रात और एक पूरी बोतल रम

पूरी रात नहीं सोबर दारू बड़ी पी हैं

ये जो मोहब्बत ख्यालों में ही जी है

हम तो मरे जा रहे हैं मिलने को

क्या तूने भी मिलने की कोशिश कभी की है

मेरी याद में तू रोई रोटी खायी तूने नहीं हैं

दोस्तों को बोला मेरे बारे बुरा नहीं हैं

छोड़ के तू गयी पर बाँदा खड़ा वहीँ हैं

ग़लत बस हम वो तो लड़की है तो सही है

हम तो डूबे है उनकी तस्वीरों में

मिले सुकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

येह!

जो दिखे ना वो दर्द नहीं क्या

माहौल ये सर्द नहीं क्या

आंसूं ना दिखे आंखें हैं किसकी

जो रोता हैं वो मर्द नहीं क्या

ये बता मुझे के कौन नहीं रोता

मैं हमारे कमरे में नहीं सोता

लइटें बंद टीवी ऑन नहीं होता

मैं हूँ ओल्ड स्कूल

मुझसे मूव ऑन नहीं होता

क्या जाने वो कहाँ गयी

पहले भी लड़े है ये पहली दफा नहीं

पर कभी ऐसी हुयी वो खफा नहीं

ग़लती हैं मेरी वो बेवफा नहीं

मैंने ऐसा क्यों किया

पिछले महीने केंसल हर शो किया

कल फ्लाइट में यूँही बैठे बैठे रो दिया

तेरे जाने पे पता चला मैंने क्या खो दिया

हम तो डूबे है उनकी तस्वीरों में

मिले सुकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था

उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

क्या याद मुझे भी करती होगी वो

रहूँ मैं जैसे

डूबा डूबा डूबा सा

सुना सुना सुना सा

भुला भुला भुला सा

तेरे बिन

रहूँ मैं जैसे

डूबा डूबा डूबा सा

सुना सुना सुना सा

भुला भुला भुला सा

तेरे बिन

लागूं मैं जैसे

डूबा डूबा डूबा सा

सुना सुना सुना सा

भुला भुला भुला सा

तेरे बिन

रहूं मैं जैसे

डूबा डूबा डूबा सा

सुना सुना सुना सा

भुला भुला भुला सा

तेरे बिन.

Lebih Daripada Ikka Singh/Dino James/Badshah

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka

WOH oleh Ikka Singh/Dino James/Badshah - Lirik dan Liputan