menu-iconlogo
logo

Middle Class

logo
Lirik
बचपन मे सोचा था कि बड़ा कुछ करूंगा

पापा के मिडिल क्‍लास सोच से लडूंगा

दुनिया वाले ने मुझे इतना डराया

देखो आज चार साल कॉलेज मे सडूंगा

क्‍योकि ये तुम्‍हे बोलेगे कि जॉब है जरूरी

पहले जॉब आगे फिर शादी फिर दो बच्‍चे मज़बूरी

कि ऐ है जाने पैसे तेरी कमजोरी

करियर सेक्‍योरिटी नाम देके बेचते गुलामी

ऐसा लगेगा तुम्‍हे ये तुम्‍हारे

शुभचिन्‍तक है

सपनेा को खाले

रिश्‍तेदार ऐसे दीमक है

जो खुद ही ना कर पाए

इनकी कीमत है

ना रहमत ना सहमत है

फिर भी जिंदा हॅू गलीमत है

क्‍यों कि मंजिल की है लालच

डरते हार ने से यू कोई

इनको दे बता प्‍यार मे सफर से करू

क्‍योंकि इनको चाहिए जन्‍नत

बिना स्स्कि लिए क्‍यों

शायद इनके सपने पूरे नही होते

इनकी चिन्‍ता भी सजा जहर सा दवा

नौ से पॉच वाली नौकरी है इनने की है दुआ

मेरी गलतियॉ है क्‍या कोई मुझको

जो मै खुद से बोलू

आगे बढ़ता जा रे

यू ही आगे चलता जा रे

तेरे साथ नही कोई

खुद से बातें करता जा रे

जीत तेरी बातों मे

जो ख्‍वाब तेरे ऑखों मे

जो खुद से तू ही पाएगा

तू हाथ रख कांधे पे जो

तू आगे बढता जा रे

यू आगे चलता जा रे

तेरे साथ नही कोई

खुद से बाते करता जा रे

ये ढूढे गलतिया बोले जो

मन की आग

फोकस कर तू काम पे

जीत तेरी गालियॉ

चलो ये मैने माना

मेरा फिल्‍ड Uncertain है

माथे पे जिम्‍मेदारी

भी तो बढन है

मै पूरी मेहनत कर भी

शायद हार जाऊगा

पर कोशिश भी ना कि

तो जीते जी मर जाऊंगा

पापा के सपने पूर करने पर अपने तरीके

चीजे वो सीखनी लोगो ने

जो बचपन मे सीखे

मेरा फ्यूचर मेरे साथ मेरा हाथ

तेरी जो हालत होगी

तू भी कह ले खुद से

बेटे तू आगे बढ़ता जा रे

तू आगे चलता जा रे

तेरे साथ नही कोई

खुद से बातें करता जा रे

जीत तेरी बातों मे

जो ख्‍वाब तेरे ऑंखो मे

जो खुद से तू पाएगा

तू हाथ रख ले कांधे पे

तू आगे बढ़ता जा रे

यू ही आगे चलता जा रे

तेरे साथ नही कोई

खुद से बातें करता जा रे

ये ढूढे गलतिया बोले जो

मन की आग

फोकस कर तू काम पे है

जीत तेरी गालियॉ