menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
चलो आखिरी मुलाक़ात को यादगार बना देते हैं

जाते-जाते तेरा ये वहम भी मिटा देते हैं

एक ही खासियत थी तुम में के तुम्हें हम चाहते थे

आज तक यही झूठ कहा था तुमसे

चलो अब सच बता देते हैं

चीज़ इक बेवफ़ा थी बड़ी

यारों वो भी मुझे मिल गई

वो ना बन जाए क़िस्मत मेरी

दुआ कीजिए

ना कभी मैं उसे फिर मिलूं

ना कभी इश्क का नाम लूं

ना मुझे फिर से हो आशिकी

दुआ कीजिये दुआ कीजिये

दुआ कीजिए दुआ कीजिए

जिसकी आँखों की तारीफ में

मैंने लिख दी कई शायरी

आ आ जिसकी आँखों की तारीफ में

मैंने लिख दी कई शायरी

ख्वाब देखे थे जिनसे कई

वो निगाहें दगाबाज़ थी

मेरे अश्कों की फरियाद है

जिस तरह की मेरे साथ है

कोई उनसे करे दिल लगी

दुआ कीजिये दुआ कीजिये

दुआ कीजिये दुआ कीजिये

इक दिन खुलेंगी आंखें

जब होश में आओगे

देखोगे जब आइना

खुद से भी डर जाओगे

तन्हाइयां आएंगी

जब महफ़िलें जाएंगी

हम ढूंढ लेंगे कोई

पर तुम किधर जाओगे

इक रोज़ मेरी यादों में तड़पेगा तू

इस प्यार के लिए मेरा तरसेगा तू

इश्क की हर क़सम तोड़ दी

यारो जो मेरी ना हो सकी

वो किसी की भी ना हो कभी

दुआ कीजिये दुआ कीजिये

दुआ कीजिये दुआ कीजिये आ आ आ आ आ

Lebih Daripada Jagdiip Sinngh/Kunaal Vermaa/Sameer Khan

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka