menu-iconlogo
logo

Love In Lo-Fi Volume 1 - Tujhe Kitna Chahein Aur Hum

logo
Lirik
दिल का दरिया बह ही गया

राहों में यूँ जो तू मिल गया

मुश्किल से मैं सँभला था, हाँ

टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा

बात बिगड़ी है इस क़दर

दिल है टूटा, टूटे हैं हम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुझे कितना चाहें और हम?

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुझे कितना चाहें और हम?

तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम

तुझे कितना चाहें और हम?

वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम?

तुम भी बेज़ार हो, बर्बाद हैं हम

जाने किस रास्ते मुझ को ले जाएँगे

बेदिशा ये मेरे डगमगाते क़दम

साथ देती परछाइयाँ

और मेहरबाँ हो रहे ग़म

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुझे कितना चाहें और हम?

तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम

तुझे कितना चाहें और हम?

(तुझे कितना चाहें और हम?)

Love In Lo-Fi Volume 1 - Tujhe Kitna Chahein Aur Hum oleh Jubin Nautiyal/Dj Chetas/DJ NYK - Lirik dan Liputan