menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chameli Ki Shaadi

Kalyanji-Anandji/Anil kapoorhuatong
nanook2003huatong
Lirik
Rakaman
चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

अरे चरण दास एक लड़का था

आशिक था पर कदका था

अरे चरण दास एक लड़का था

आशिक था पर कदका था

ओ लड़ गयी अंख चमेली से

उलझा अजब पहेली से

ओ लड़ गयी अंख चमेली से

उलझा अजब पहेली से

चमेली थी कल्लू लाला की सहजादी

चमेली थी कल्लू लाला की सहजादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

दिल जब दिल से टकराये

फिर कोई रोक नहीं पाए

दिल जब दिल से टकराये

फिर कोई रोक नहीं पाए

चाहे कोई तूफ़ान उठे

चाहे कोई अधी आये

चाहे कोई तूफ़ान उठे

चाहे कोई अधी आये

दीवानों ने कस्ती तूफ़ा से तकरादी

दीवानों ने कस्ती तूफ़ा से तकरादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

पा पा पा रा

आंत मगर अच्छा ही हुआ

पूरी हुयी दोनों की दुआ

अंत मगर अच्छा ही हुआ

पूरी हुयी दोनों की दुआ

एक ऐसा इंसान मिला

दिल का मुक़द्दर बदल दिया

एक ऐसा इंसान मिला

दिल का मुक़द्दर बदल दिया

मिलके दिलो को यूँ जोड़ी मिला दी

मिलके दिलो को यूँ जोड़ी मिला दी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी

चमेली चमेली चमेली की शादी

जहां से अनोखी निराली ये शादी (ला ला ला ला )

Lebih Daripada Kalyanji-Anandji/Anil kapoor

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka