menu-iconlogo
logo

Jab Nahin Aaye The Tum - Female

logo
Lirik
सुनो तो

यह मेरा तुम्हारा

जो रिश्ता है एक रास्ता है

मैं तुम से गुज़र कर ही

तुम तक पहुँचने की रफ़्तार

मेरा आगाज़ तुम

मेरा अंज़ाम तुम

तुम्हे देख कर मैं

तुम्हे सोचता हूँ

तुम्हे पाके ही मैं

तुम्हे खोजता हूँ

तुम अपने बदन

के समुंदर मैं

बरसों से कोषीदा

एक ख्वाब हो

जब नही आए थे तुम

तब भी मेरे साथ थे तुम

जब नही आए थे तुम

तब भी मेरे साथ थे तुम

दिल मैं धड़कन की तरह

तन मैं जीवन की तरह

मेरे धरती मेरे मौसम

मेरे दिन रात थे तुम

जब नही आए थे तुम

तब भी मेरे साथ थे तुम

फूल खिलते थे तो आती

थी तुम्हारी खुश्बू

फूल खिलते थे तो आती

थी तुम्हारी खुश्बू

हर हसीन शाम जगाती

थी तुम्हारा जादू

आईने मैं मेरे हर

दिन की मुलाकात थे तुम

दिल मैं धड़कन की तरह

तन मैं जीवन की तरह

मेरे धरती मेरे मौसम

मेरे दिन रात थे तुम

जब नही आए थे तुम

तब भी मेरे साथ थे तुम

आध मूधी आँख मैं

सजता हुआ एक ख्वाब थे तुम

आध मूधी आँख मैं

सजता हुआ एक ख्वाब थे तुम

पहली बरसात मैं भीगा

हुआ महकाब थे तुम

होंठ मेरे थे मगर

इनकी हर एक बात थे तुम

दिल मैं धड़कन की तरह

तन मैं जीवन की तरह

मेरे धरती मेरे मौसम

मेरे दिन रात थे तुम

जब नही आए थे तुम

तब भी मेरे साथ थे तुम

Jab Nahin Aaye The Tum - Female oleh Kareena Kapoor - Lirik dan Liputan