menu-iconlogo
huatong
huatong
kazinama-mujhe-tum-nazar-se-mehdi-hassan-cover-image

Mujhe Tum Nazar se (Mehdi Hassan)

Kazinamahuatong
dylaneilnhuatong
Lirik
Rakaman
मेरी याद होगी, जिधर जाओगे तुम

कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू

कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू

तड़पता मुझे हर तरफ़ पाओगे तुम

मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो

मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे

ना जाने मुझे क्यों यक़ीं हो चलाअ है

मेरे प्यार को तुम मिटाअ ना सकोगे

मुझे तुम नज़र से

कभी नाम बातों में आया जो मेरा

तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे

तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे

निगाहों पे छायेगा ग़म का अंधेरा

किसी ने जो पूछा, सबब आँसुओं का

बताना भी चाहो, बता ना सकोगे

मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो

मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे

मुझे तुम नज़र से

Lebih Daripada Kazinama

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka