तेरी मेरी,
तेरी मेरी प्रेम कहानी किताबो में,
किताबो में, किताबो में भी न मिलेगी
किताबो में भी न मिलेगी
तेरे मेरे,
तेरे मेरे प्यार की खुशबू गुलाबो में,
गुलाबो में, गुलाबो में भी न मिलेगी
गुलाबो में भी न मिलेगी
तेरी मेरी प्रेम कहानी, प्रेम कहानी.
हो..औ.. सुने, सुने,
सुने सुने जीवन में तूने
प्यार की ज्योत जगाई
तूने प्यार की ज्योत जगाई
हो..औ.. जीवन में अब जीवन है
ये बात समझ में आयी
हां ये बात समझ में आयी
मिल जाये जब ऐसी हस्ती
मिल जाये जब ऐसी हस्ती
बस्ती है सब दिल की बस्ती
ऐसी हस्ती,
ऐसी हस्ती जिन्दा परसती नवाबो में,
नवाबो में, नवाबो में भी न मिलेगी
नवाबो में भी न मिलेगी
तेरी मेरी प्रेम कहानी किताबो में,
किताबो में, किताबो में भी न मिलेगी
किताबो में भी न मिलेगी
हो..औ..आएंगे,
आएंगे कल राहो में है मोड़ हजारो अनजाने
मोड़ हजारो अनजाने
हो.. साथ तेरा में छोडूंगा न
बाकि और खुदा जाने
बाकि और खुदा जाने
ऐसी निराली प्रीत हमारी
ऐसी निराली प्रीत हमारी
देखेगी ये दुनिया सारी
प्रीत हमारी,
प्रीत हमारी ऐसी नशीली शराबो में,
शराबो में, शराबो में भी न मिलेगी
शराबो में भी न मिलेगी
तेरी मेरी प्रेम कहानी किताबो में,
किताबो में, किताबो में भी न मिलेगी
किताबो में भी न मिलेगी
तेरे मेरे प्यार की खुशबू गुलाबो में,
गुलाबो में, गुलाबो में भी न मिलेगी
गुलाबो में भी न मिलेगी
तेरी मेरी प्रेम कहानी किताबो में,
किताबो में, किताबो में भी न मिलेगी
किताबो में भी न मिलेगी