menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Rula Ke Gaya Ishq

Kumaar/Stebin Ben/Sunny Inderhuatong
sirodlighuatong
Lirik
Rakaman
काश तू मेरे हक़ में होता

बनके यक़ीं शक में होता

काश तू मेरे हक़ में होता

बनके यक़ीं शक में होता

पर ऐसा हुआ नहीं

तू है मीलों दूर कहीं

तेरे संग पल दो पल को

हँसना जो चाहा तो

रुला के गया इश्क़ तेरा

रुला के गया इश्क़ तेरा

के माने नहीं दिल ये मेरा

कैसे चुप मैं कराऊँ वे

रुला के गया इश्क़ तेरा

रुला के गया इश्क़ तेरा

के माने नहीं दिल ये मेरा

कैसे चुप मैं कराऊँ वे

यार बिछड़ा मिला दे कोई

अखां रोंदिया ज़ार ज़ार

हँसा दे कोई

रुला के गया इश्क़ तेरा

रुला के गया इश्क़ तेरा

के माने नहीं दिल ये मेरा

कैसे चुप मैं कराऊँ वे

रुला के गया इश्क़ तेरा

रुला के गया इश्क़ तेरा

के माने नहीं दिल ये मेरा

कैसे चुप मैं कराऊँ वे

खाबों से ज़्यादा आँसुओं से दोस्ती कर बैठे

जीने की ख़्वाहिश में लम्हा लम्हा मर बैठे

खाबों से ज़्यादा आँसुओं से दोस्ती कर बैठे

जीने की ख़्वाहिश में लम्हा लम्हा मर बैठे

तू ऐसे जुदा हुआ

मैं रात तू सुबह हुआ

तुझपे मैं मरता रहा

तुझे याद मैं करता रहा

भुला के गया इश्क़ तेरा

रुला के गया इश्क़ तेरा

भुला के गया इश्क़ तेरा (ओ ओ)

रुला के गया इश्क़ तेरा (ओ ओ)

कैसे चुप मैं कराऊँ वे (ओ ओ)

Lebih Daripada Kumaar/Stebin Ben/Sunny Inder

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka