menu-iconlogo
huatong
huatong
kumar-sanuanuradha-paudwal-pucho-zara-pucho-cover-image

Pucho Zara Pucho

Kumar Sanu/Anuradha Paudwalhuatong
mz.lita_1huatong
Lirik
Rakaman
पूछो ज़रा पूछो

मुझे क्या हुआ है

कैसी बेकरारी है यह

कैसा नशा है

तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

राजाजी तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

पूछो ज़रा पूछो

मुझे क्या हुआ है

कैसी बेकरारी है यह

कैसा नशा है

पूछो ज़रा पूछो

मुझे क्या हुआ है

कैसी बेकरारी है यह

कैसा नशा है

तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

आ हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

रूठा है क्यों राजा

क्यों मुझसे खफा है

कैसी बेरुख़ी है

मेरे दिल को पता है

तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

आ हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

कांटे हों या कलियाँ हों

बस महबूब की गलियां हों

साथ तुम्हारे चलना है

इश्क़ की आग में जलना है

चिर के देखो दिल मेरा

इस दिल का है नाम तेरा

दीवानगी क्या चीज़ है

दीवानों को बस है पता

पूछो ज़रा पूछो

मुझे क्या हुआ है

कैसी बेकरारी है यह

कैसा नशा है

तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

आइयैया तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

छोड़के तुमको किधर जाएं

हम तो तेरे बिन मर जाएं

जी करता कुछ कर जाएं

प्यार में हद से गुज़र जाएं

हम वोह नहीं जो डर जाएं

वादा कर के मुकर जाएं

इस प्यार का टकरार का

चाहत का है अपना मज़ा

पूछो ज़रा पूछो

मुझे क्या हुआ है

कैसी बेकरारी है यह

कैसा नशा है

तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

हा हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

पूछो ज़रा पूछो

मुझे क्या हुआ है

कैसी बेकरारी है यह

कैसा नशा है

तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

आ हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

हा हा हा तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

यैयैया तुमसे दिल लगाने की सज़ा है

Lebih Daripada Kumar Sanu/Anuradha Paudwal

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka