होगा तो चाँद भी दूजा कहीं
एक है दुनियां में तू
मैंने सोचा ना था
एक दिन यारा मेरा बनेगा तू
जब तक सांसें हैं
है ये वादा दिल में रहेगा तू
मैंने सोचा ना था
एक दिन यारा मेरा बनेगा तू
जब तक सांसें हैं
है ये वादा दिल में रहेगा तू
साहा जोड़ी संग तेरे
सांभ के तू रखना
तेरे वल्ल तेरे वल्ल मेरा जहाँ
एक पल माहि मेरा
हाथ ना तू छड़ना
कोई गल होवे कल रहना मेरा