दूर कहीं पे
मैं लेके चलूं तुमको
और वहीं पे
मैं छू के कहूँ तुमको
पल भर का नही जन्मों का है
दुनिया से अलग ये रिश्ता है
तुम्हे प्यार करूँगा मैं इतना
कोई कर ना सकेगा जितना
जो भी था वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना
मुझे इतना यक़ीन बस देदो
ये प्यार कभी कम हो ना
जो भी था वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा कहदो ना
इस दुनिया में हम तुम दोनो
होंगे ना कल बस यही सच है
लोग यहाँ आते जाते है
रह जाती बस चाहत है
इस पल मैं साथ तुम्हारे हूँ
बाकी तो अपनी क़िस्मत है
कभी दूर चला जाउ तो
आवाज़ मुझे तुम देना
जो भी था वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा कहदो ना
तुम्हे प्यार करूँगा मैं इतना
कोई करना सकेगा जितना
जो भी था वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा कहदो ना
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ