menu-iconlogo
logo

Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman

logo
Lirik
फिल्म: वो कौन थी 1964

संगीत : मदन मोहन

गीतकार: राजा मेहदी अली खान

गायक: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

ये बता दे कि हम किधर जायें

हमको डर है कि तेरी बाहों में

हमको डर है कि तेरी बाहों में

हम खुशी से न आज मर जायें

मिल गये आज क़ाफ़िले दिल के

हम खड़े हैं करीब मंज़िल के

मुस्कुरा कर जो तुमने देख लिया

मिट गये हँस के सब गिले दिल के

कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ

इनसे कह दो यहीं ठहर जायें

हमको डर है कि तेरी बाहों में

हम खुशी से न आज मर जायें

तेरे कदमों पे ज़िंदगी रख दूँ

अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ

तू अगर खुश हो मैं तेरे दिल में

अपने दिल की हर इक खुशी रख दूँ

मेरे हमदम मेरी खुशी ये है

तू नज़र आये हम जिधर जायें

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

ये बता दे कि हम किधर जायें

देखकर प्यार इन निगाहों में

दीप से जल गये हैं राहों में

तुमसे मिलते न हम तो ये दुनिया

डूब जाती हमारी आहों में

अपनी आहों से आज ये कह दो

अब न होठों पे उम्र भर आएँ

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

ये बता दे कि हम किधर जायें

हमको डर है कि तेरी बाहों में

हम खुशी से न आज मर जायें