menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
सात समुन्दर पार से

गुडियो के बाजार से

सात समुन्दर पार

के गुडियो के बाजार से

अच्छी सी गुड़िया लाना

गुड़िया चाहे ना लाना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

सात समुन्दर पार से

गुडियो के बाजार से

अच्छी सी गुड़िया लाना

गुड़िया चाहे ना लाना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

हम्म म्म हम्म म्म म्म म्म म्म

ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला ला ला

तुम परदेस गए जब से

बस यह हाल हुवा तब से

दिल दिवाना लगता है

घर वीराना लगता है

झिलमिल चाँद सितारों ने

दरवाजो दीवारो ने

सबने पूछा है हम से

कब जी छुटेगा ग़म से

कब जी छुटेगा ग़म से

कब होगा उनका आना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

माँ भी लोरी नहीं गाती

हमको नींद नहीं आती

खेल खिलौने टूट गए

संगी साथी छूट गए

जब हमारी खाली है

और बासी दीवाली है

हम सबको न तड़पाओ

अपने घर वापस आओ

अपने घर वापस आओ

और कभी फिर न जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

खत न समझो तार है यह

कागज़ नहीं है प्यार है यह

दूरी और इतनी दूरी

ऐसी भी क्या मजबूरी

तुम कोई नादान नहीं

तुम इससे अंजान नहीं

इस जीवन के सपने हो

एक तुम्ही तोह अपने हो

एक तुम्ही तोह अपने हो

सारा जग है बेगाना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

सात समुन्दर पार

के गुडियो के बाजार से

अच्छी सी गुड़िया लाना

गुड़िया चाहे ना लाना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

पप्पा जल्दी आ जाना

Lebih Daripada Lata Mangeshkar/Sulakshana Pandit/Meena Patki/Ila Desai

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka