menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Doobna Aata Hai

Luffyhuatong
グタ以huatong
Lirik
Rakaman
तू वहाँ, मैं यहाँ और सन्नाटा है

ऊँचे मकाँ, दिल मोम का पिघल जाता है

तू जो है ख़फ़ा मेरे चेहरे पे बयाँ

कोई ना पढ़ पाता है

पर तुझको तो था पता

किनारा मुझको ना मिला

और पानी भी था बढ़ रहा

और मुझको तो बस

डूबना आता है

डूबना आता है

वो देख रहा ये दिल मेरा था डूब रहा

फिर भी ना बचाता है

डूबना आता है

एक ख़त लिखा, तुझे भेज दिया

बारिश से वो टकरा गया

भीग सा जाता है, पढ़ा ना जाता है

जो भी था लिखा, तुझे पहले से पता

भूल तू जाता है या पढ़ना ना चाहता है

जिस बारिश में ख़त भीगा था

उस बारिश में मैं भी खड़ा

और पानी भी था बढ़ रहा

और तो मुझको बस

डूबना आता है

डूबना आता है

वो देख रहा ये दिल मेरा था डूब रहा

फिर भी ना बचाता है

डूबना आता है

अभी तो तुम चले जाओगे

कैसे हमें भूल पाओगे?

मेरी आवाज़ों ने तुझे पुकारा तो

असर सीधा दिल पे पाओगे

अभी तो तुम चले जाओगे

कैसे हमें भूल पाओगे?

मेरी आवाज़ों ने तुझे पुकारा तो

असर सीधा दिल पे पाओगे

किसी से प्यार कितना जताना ना यहाँ

वरना वो अपना दूर चला जाता, लौट के ना आता है

पानी में दिखे 'गर बुलबुले

समझ लेना, यारा, याद तू आता है

Lebih Daripada Luffy

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka

Doobna Aata Hai oleh Luffy - Lirik dan Liputan