चित्रपट : धुल का फूल
आहा उहूं ला ला ला ला
आहा उहूं ला ला ला ला
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
उं हूं....
जो तुम मुस्कुरा दो
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
उं हूं....
जो तुम मुस्कुरा दो
आहा उहूं ला ला ला ला
आहा उहूं ला ला ला ला
=====अंतराल संगीत======
गायक कलाकार : आशा भोसले अवं महेंद्र कपूर
जो तुम मुस्कुरा दो, बहारें हँसें
सितारों की उजली कतारें हँसें
आ~~~~जो तुम मुस्कुरा दो, नज़ारे हँसें
जवां धड़कनों के इशारे हँसें
जवां धड़कनों के इशारे हँसें
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
उं हूं....
जो तुम मुस्कुरा दो
आहा उहूं ला ला ला ला
आहा उहूं ला ला ला ला
=====अंतराल संगीत======
हवा में के ख़ुशबू की अँगड़ाइयाँ
ये आँखों पे ज़ुल्फ़ों की परछाइयाँ
आ~~~~ये मस्ती के धारे उबलते हुए
ये सीनों में तूफ़ां मचलते हुए
ये सीनों में तूफ़ां मचलते हुए
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
ना ना
जो तुम मुस्कुरा दो
आहा उहूं ला ला ला ला
आहा उहूं ला ला ला ला
=====अंतराल संगीत======
आ~~~ आ~~~~
आ...आ~~~आ~~~ आ~~~
आ~~~ आ~~~आ~~~ आ~~~आ~~~ आ~~~
ये बोझल घटाएं बरसती हुई
ये बेचैन रूहें तरसती हुई
आ~~~~ये साँसों से शोले निकलते हुए
बदन आँच खाकर पिघलते हुए
बदन आँच खाकर पिघलते हुए
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
उं हूं....
जो तुम मुस्कुरा दो
आहा उहूं ला ला ला ला
आहा उहूं ला ला ला ला