menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
आज कहीं नहीं जाना

मेरे घर पे पार्टी है

मौका आता ना रोज़ाना

मेरे घर पे पार्टी है

रेडी रूडी ना हो आना

मेरे घर पे पार्टी है

सारे मिलके रौला पाना

घर पे पार्टी है

कहीं नहीं जाना

मेरे घर पे पार्टी है

मौका आता ना रोज़ाना

मेरे घर पे पार्टी है

रेडी रूडी ना हो आना

मेरे घर पे पार्टी है

सारे मिलके रौला पाना

इट्स अ हाउस पार्टी है

या या बिल्ला नंबर 420

कठ्ठे हो गए बदतमीज़

इतना सेक्सी है माहौल

एंट्री की कोई न फीस

पापा के बार में तो

छुपा है खज़ाना

थोड़ी थोड़ी पीना

सारी बोतल न मुकाना

अरे हरकते करने को यारो

पड़ी पूरी रात है

चोरी चोरी बेडरूम में

जाना बुरी बात है

नो नो नो…

अपना DJ जाना माना

मेरे घर पे पार्टी है

सारी रात नाच जाना मेरे

घर पे पार्टी है

कोई जल्दी न सो जाना

मेरे घर पे पार्टी है

बच्चों इस पार्टी के बाद

अफ्टर पार्टी है

अय रात के बज गए 3:30

सेट होने लगे हैं सबके सीन

कोने कोने कोने में

कोने कोने कोने में

कोने कोने कोने में

सब हैं लीन या

सिट्टी पिट्टी जिसकी गुल

क्रश यहाँ हो जाना

पर उठ ते ही यारो

अपने अपने घर कट जाना

सारे स्टोरीयां भी पाना

मेरे घर पे पार्टी है

पर मुझको ज्यादा न दिखाना

मेरे घर पे पार्टी है

हैशटैग है बनाना

मेरे घर पे पार्टी है

बस यही है निभाना

पार्टी है

मेरे घर पे पार्टी है

Lebih Daripada Mellow D/Sachin-Jigar/Badshah/Aastha Gill

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka