दिल ने तय कर लिया, तेरा होना ही है
रब से भी कह दिया, तेरा होना ही है
दर्द-ए-जुदाई हम को सहना नहीं
तू है जहाँ पे, हम भी होंगे वहीं
सोच लिया, तू इश्क़ है मेरा
सोच लिया, मैं बेशर्त तेरा
सोच लिया, ना बिन तेरे जीना
सोच लिया, जो सोचा कभी ना
सोच लिया, तू इश्क़ है मेरा
सोच लिया, मैं बेशर्त तेरा
सोच लिया, ना बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया