menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
तुम्हें बोलना पसंद है

मुझे बोलते हुए तुम

तुम्हें हसना पसंद है

मुझे हसते हुए तुम

बस इतना फरक है

तेरी मेरी पसंद मैं

तुम्हें सब कुछ पसंद है

और मुझे पसंद हो तुम

तुमको बारिश पसंद है

मुझको बारिश में तुम

तुमको बारिश पसंद है

मुझको बारिश में तुम

हर बादल से पूछ लेना

हमें चाहते हैं तुम्हारी

हे खबर आसमान को भी

हम आदत है तुम्हारी

हर बादल से पूछ लेना

हमें चाहते हैं तुम्हारी

हे खबर आसमान को भी

हम आदत है तुम्हारी

ईए तो जाने खुदा भी

तु ही इक बस ना माने

तुम हो इक दुआ में

हर गुज़ारिश में तुम

तुमको बारिश पसंद है

मुझको बारिश में तुम

तुमको बारिश पसंद है

मुझको बारिश में तुम

हो…हर दिन मिलने हम सावन का

बादल बन कर आना

हम हे दीवाने तेरे

तू भी पागल बन कर आना

तुम्हें भीगना आच्छा लगता है

मुझे भीगती हुई तुम

तो फिर बारिश की हर मौसम में

मेरे साथ ही रेहना तुम

के देख मोहब्बत मेरी

खुदा भी वो हैरान है

होगयी जो आज मुकम्मल

थी ख्वाइश में तुम

तुमको बारिश पसंद है

मुझको बारिश में तुम

तुमको बारिश पसंद है

मुझको बारिश में तुम

Lebih Daripada Neha Kakkar/Rohanpreet Singh/Samay/ShowKidd

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka