menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Thoda Thoda Pyaar

Nilesh Ahuja/Kumaar/Stebin Benhuatong
revvedup2huatong
Lirik
Rakaman
तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया?

मुझ से ही मुझ को जुदा कर दिया

तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया?

मुझ से ही मुझ को जुदा कर दिया

मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं

अब मुझ को मेरा एहसास नहीं

दिल कहता है, क़सम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा इक़रार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा इक़रार हुआ तुम से

कि ज़्यादा भी होगा तुम ही से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा

अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा

मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा

अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा

मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना

अब होगा ना ये हम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा इक़रार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि ज़्यादा भी होगा तुम ही से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि ज़्यादा भी होगा तुम ही से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

Lebih Daripada Nilesh Ahuja/Kumaar/Stebin Ben

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka